pm modi

यहाँ पढ़िये, लालकिले से सम्बोधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 10 मुख्य बातें

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश

77 स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से मोदी ने 10वीं बार देश को संबोधित किया
नई दिल्ली। मंगलवार को देश ने आजादी का 77वाॅं जश्न धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से 10वीं बार जनता को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधित में उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर भी बात की। इस बार उन्होंने अपने सम्बोधन में मेरे देशवासियों के बजाए हमारे परिवारजन शब्द का प्रयोग ही किया। यहाँ जानते हैं प्रधानमंत्री के लालकिले से दिए भाषण की मुख्य बातें।

1. मोदी ने मणिपुर हिंसा की निंदा की
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मणिपुर का जिक्र किया और कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ हैं। इधर, कुछ दिनों से अब लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है, पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाकर रखी है, मणिपुर के लोग उसे आगे बढ़ाएं।

2. भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में तीसरे नंबर पर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देश में बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम पर बात की। पीएम ने कहा कि युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है, सामर्थ्य है। हमारी नीतियां भी उस युवा सामर्थ्य को बल देने के लिए है। आज मेरे युवाओं ने दुनिया में पहले तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिला दिया है।

3. जी-20 की अध्यक्षता पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में भारत को मिली जी-20 अध्यक्षता पर बात की। कहा कि आज देश में जी-20 समिट की मेहमानवाजी का अवसर मिला है। हिंदुस्तान के हर कोने में जी-20 के कई कार्यक्रम हुए हैं। उसने देश की विविधिता का दुनिया को परिचय कराया है।

4. कम हुई गरीबी
पीएम मोदी ने भाषण में देश में कम होती गरीबी का आंकड़ों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हम 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे। आज हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। ये ऐसे ही नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार ने देश को दबाए रखा था। मैं 10 सालों का हिसाब देशवासियों को दे रहा हूं।

5. आगामी पांच साल में भारत पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में होगा
प्रधानमंत्री ने एक बार भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में भविष्यवाणी की। लाल किले की प्रचीर से उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा। गरीबी से बाहर आए 13.5 करोड़ लोग मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं।

6. शुरू की जाएगी विश्वकर्मा योजना
पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करने का बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में 13.5 करोड़ गरीब भाई-बहन गरीबी जंजीर तोड़कर उससे बाहर आए हैं। हम इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। 13-15 हजार करोड़ रुपये से इसे शुरू करेंगे।

7. देश में आतंकी घटनाएं कम हुईं
अपने भाषण में पीएम ने आतंकी घटनाओं पर बात की। उन्होंने कहा कि आए दिन हम लोग चर्चा करते थे कि यहां धमाका हुआ, वहां धमाका हुआ। हर कहीं लिखा होता था कि इस सामान को हाथ न लगाएं। आज देश सुरक्षा की अनुभूति कर रहा है। जब सुरक्षा-शांति होती है तब प्रगति के नए अरमान हम पूरे कर सकते हैं।

8. महिलाएं द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने वाली योजना शुरू होगी
लाल किले की प्रचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर बात की। उन्होंने कहा कि बेटियों पर जुल्म न हो, यह हमारा सामाजिक और पारिवारिक दायित्व है। आज 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। गांव में जाएंगे तो बैंक वाली, आंगनवाड़ी, दवाई देने वाली दीदियां मिलेंगी। गांव में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। हम नई योजना सोच रहे हैं। एग्री-टेक को बल मिले, इसलिए हम महिला स्वयं सहायता समूह को हम ड्रोन चलाने और ड्रोन की मरम्मत करने की ट्रेनिंग देगी। भारत सरकार उन्हें ड्रोन और ट्रेनिंग देगी। 15 हजार स्वयं सहायता समूहों के द्वारा हम ड्रोन की उड़ान का आरंभ कर रहे हैं।

9. भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण का मुद्दा उठाया
पीएम मोदी अपने संबोधन में भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सारी समस्याओं की जड़ में भ्रष्टाचार दीमक की तरह है। यह मोदी के जीवन का कमिटमेंट है, यह मेरे व्यक्तित्व की प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। हमारे देश को परिवारवाद ने नोंच लिया है, इसने जकड़कर रखा है। तीसरी बुराई है तुष्टीकरण। हम इन तीन बुराई के खिलाफ पूरे सामर्थ्य से लड़ना है।

10.आगामी पाॅंच साल देश के लिए स्वर्णिम अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बार-बार वापसी का विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने 2014 में परिवर्तन लाने का वादा किया था। आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया। मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया। 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर मुझे आशीर्वाद दिया। परिवर्तन ने मुझे दोबारा मौका दिया। मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा। अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *