प्रशिक्षणार्थियों को बैंक और स्वरोजगारपरक योजनाओं की दी गई जानकारी
हल्द्वानी। बड़ौदा आरसेटी हल्द्वानी (नैनीताल) की ओर से रामगढ़ ब्लाॅक के नथुवाखान में 10 दिवसीय मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हो गया है। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को बैंक और स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी गई और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।
शुक्रवार को दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ एलडीएम नैनीताल केआर आर्या, नैनीताल जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक रजवार, एबीडीओ रामगढ़ अनूप चक्रायत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान एलडीएम आर्या ने स्वरोजगार का महत्व बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। एबीडीओ अनूप चक्रायत ने प्रशिक्षणार्थियांे को प्रशिक्षण के दौरान अधिक से अधिक सीखने के लिए प्रेरित किया।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने संस्थान व प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा एवं दो वर्ष तक लगातार प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन भी किया जायेगा। इस दौरान तमाम लोग मौजूद थे।

