कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने इलेक्ट्रानिक एवं सूचना तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशो के क्रम में कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण बन्द किये गये आधार सेवा केन्द्रों को शर्तो के अनुसार खोलने के निर्देश जारी किये हैं। बंसल ने कहा की आधार सेवा केन्द्रों के कोरोना लाॅकडाउन के कारण लम्बे समय से बन्द होने से आम जनता को आधार पंजीयन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए जनपद में आधार सेवा केन्द्रों को सशर्त खोलने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हांेने कहा कि आधार केन्द्र परिसर के साथ ही उपकरणो को समय -समय पर सैनिटाइज किये जाये तथा आधार केन्द्रों में तैनात आॅपरेटर, कर्मचारी आदि व्यक्तिगत सफाई के साथ ही कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क पहनना सुनिश्चित करेंगे।
आधार केन्द्र में पंजीयन कराने आने वाले व्यक्ति भी मास्क धारण करेंगे सिर्फ फोटो खिंचवाते समय ही मास्क हटायंेगे तथा कर्मचारी काम करते समय अपनी नाक, आंख, मुंह छूने से बचें।
![अब खुलेंगे नैनीताल जिले के आधार सुविधा केंद्र, डीएम ने जारी किए ये आदेश 2 Follow us on WhatsApp Channel](https://kumaonjansandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)