छात्रों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की अनूठी छठा पेश कर मन मोह लिया
नैनीताल। वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की अनूठी छठा पेश कर मन मोह लिया। इस अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एरीज के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जीवन चंद्र पांडेय ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक पंत कृषि विवि प्रोफेसर डॉ विजय कुमार दोहरे ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन चंद्र पांडेय ने कहा अनेक महापुरुषों के बलिदान से हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। आज के दिन हमें यह प्रतीज्ञा लेनी चाहिए कि हम सभी इस स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनाए रखंेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने कहा की आज के दिन हम स्वतंत्र हुए हंै और सदा ही स्वतंत्र रहेंगे। जिन युवाओं ने अपने सर्वस्व देकर हमें यह स्वतंत्र दिलाई है उन्हें हम सदैव अपने हृदय में स्मरण रखेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल पाठक ने किया। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।