शहीदों को नमन करते हुए 15 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डाला
हल्द्वानी। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी ने झंडारोहण किया। उन्होेंने शहीदों को नमन करते हुए 15 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, बैंक संचालक राजेन्द्र सिंह रावत, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, रविंदर सिंह रैकुनी, पंकज सुयाल, शिव बहादुर सिंह, पूर्व बैंक सचिव/महाप्रबंधक पीसी दुम्का, वर्तमान महाप्रबंधक संदीप कुमार, उप महाप्रबंधक भावना भट्ट, दीपक भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद थे।