आईजी नीलेश आनन्द भरणे

दुकान के शटर में लगाएं अलार्म सिस्टम, चोरी से होगी सुरक्षा: भरणे

उत्तराखण्ड टेक्नोलॉजी ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

आईजी ने बैंक के प्रतिनिधियों और सुनारों को डेमो भी दिखाया
हल्द्वानी। आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में चोरी की संभावनाएं अधिक रहती हैं। ऐसे मेें सीसीटीवी सिस्टम तो काफी कारगर साबित हो ही रहा है। साथ ही प्रतिष्ठान की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित करने के लिए दुकानों और बैंक के गेट पर आधुनिक तकनीक का अलार्म सिस्टम भी लगाया जा सकता है। आईजी भरणे ने बाकायदा इसका डेमो भी दिखाया। इस दौरान वैंडर भुवन पंत ने बताया कि शटर और दरवाजों पर लगाई गई डिवाइस को मोबाइल फोन के 5 नंबरों से जोड़ा जा सकता है। साप्ताहिक अवकाश या दुकान बंद होने के बाद यदि कोई दुकान के शटर या दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करता है तो सबसे पहले अलार्म बजता है। फिर मोबाइल पर मैसेज और कॉल भी आती है। पांच मोबाइल नंबरों में से एक मोबाइल नंबर निकटतम थाने से जोड़ सकते हैं।
शुक्रवार को आईजी नीलेश आनन्द भरणे ने चोरी की दृष्टि से संवदेनशील बैंक और ज्वैलर्स की दुकान पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए बैठक की जिसमें बैंक के प्रतिनिधियों और सुनारों ने प्रतिभाग किया।
आईजी ने कहा कि जब से दुकानों और संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तब से चोरी की घटनाओं में कमी आई है। कहा कि अलार्म सिस्टम लग जाने सेे थाने को भी पता चल जाएगा कि किस दुकान या घर में मुख्य गेट के साथ छेड़खानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *