समाजहित में बराबरी का योगदान दे रही हैं महिलाएं: आशा
हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा निवासी समाजसेवी आशा शुक्ला ने सभी महिलाओं को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है। उनका कहना है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं और समाजहित में बराबरी का योगदान दे रही हैं। उनका कहना है कि जब भी महिलाओं को उचित अवसर दिए गए हैं तो उन्होंने अपने को साबित करते हुए कामयाबी की बुलंदियों को छूकर लोहा मनवाया है।
बता दें कि आशा शुक्ला को कई संस्थाएं सम्मानित भी कर चुकी हैं। वे कोरोनाकाल के दौरान भी लगातार जरूरतमंदों को राशन के अलावा मास्क, सेनेटाइजर का वितरण करा चुकी हैं।