dm ntl पुराने खिलौनों का कबाड़ मत बनाइये, गरीब बच्चों को बांट उनकी मुस्कान बढ़ाइए

पुराने खिलौनों का कबाड़ मत बनाइये, गरीब बच्चों को बांट उनकी मुस्कान बढ़ाइए

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

नैनीताल। अगर आपके घर में पुराने खिलौने किसी कोने में पड़े हैं तो उन्हें आप जरूातमंद बच्चों को देकर उनकी खुशी बढ़ाकर खुद भी खुशी पा सकते हैं। इसके अलावा आपकी पुरानी पुस्तकें भी बच्चों की पढ़ाई में सहायक बन सकती हैं। इसके लिए बस आपको पहल करने की जरूरत है। इसी को देखते हुए साथी हाथ बढ़ाना कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रशासन द्वारा आईपीएसडीआर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के स्वंयसेवियांे के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लीताल से कर दी गई हे। नैनीताल के जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम का लोगो मेरे खिलौने हमारे खिलौने, मेरी पुस्तक सबकी पुस्तक है।

कार्यक्रम के दौरान डीएम दीपेंद्र चौधरी
कार्यक्रम के दौरान डीएम दीपेंद्र चौधरी

उन्हांेने कहा कि सामर्थ्यवान सम्पन्न घरों के बच्चे अपने खिलौने एवं पुस्तकें उन हमउम्र बच्चों के साथ बांटे जिनके पास खिलौने नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बचपन में सभी बच्चों की तमन्नाएं एक सी ही होती हैं। वे गरीब बच्चे भी खिलौने के साथ खेलना चाहते हैं व पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं, परन्तु अपनी आर्थिक व पारिवारिक स्थिति के कारण वे वंचित रहे जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों व जनता से अपील की कि वे अपने खिलौने व पुस्तकें गरीब बच्चों को भेंट करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल से बच्चों में अपनी खुशियों को बॉटने का अवसर मिलेगा। साथ ही आपसी सहयोग, प्रेम एवं त्याग की भावना का संचार होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल में एनएसएस के बच्चों द्वारा घर-घर जा कर खिलौने तथा पुस्तकें इक्कठा की गई जिन्हें आंगनबाड़ी व प्राइमरी के बच्चों को बांटा गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को पराया न समझ कर अपना समझें और यहॉ पढ़ रहे गरीब परिवारों के बच्चों को जिन्दगी की खुशियां दिलाने में सहयोग करें। इस दौरान प्रो. अतुल जोशी ने अपने प्राथमिक विद्यालय के दिनों को याद करते हुए बच्चों को कविताएंसुनाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह सहराहनीय पहल है, साथ ही उन्होंने इस पहल से जुड़ने का आहृवान किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में बच्चों को लगभग तीन सौ खिलौने व पुस्तकें वितरित की गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ मध्यांन भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में सभासद रेनू आर्या, डा0 सुरेश डालाकोटी, सहायक प्रो. केके पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी, सीडीपीओ कमला कोरगंा, प्रधानाचार्य सरिता त्रिपाठी, सीआरसी समन्वयक आलोक जोशी, ऋषभ जोशी, शाहिदा परवीन सहित अनेक अध्यापिकाऐं व अभिभावक के साथ आंगनबाड़ी व विभिन्न स्कूलांे के बच्चें मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *