dr. ss sandhu

मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने जागेश्वर में लिया निर्माण कार्यो का जायजा

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

समय पर गुणवत्तापरक कार्य करने के दिये निर्देश
अल्मोड़ा। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डा. एसएस संधू ने शनिवार को जागेश्वर धाम पहुॅचकर मंदिर परिसर में मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने मास्टर प्लान के अन्तर्गत नव निर्मित वाहन पार्किंग, इलमिगेशन (रोशनी कार्य) सहित अन्य कार्यों की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी से ली।
मुख्य सचिव ने कहा कि जागेश्वर धाम धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से काफी पवित्र धाम है। यहॉ पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते है। उन्होंने कहा कि यहॉ पर जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उसे समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने जागेश्वर धाम में पूर्जा अर्चना भी की।

इस दौरान लोगों द्वारा ग्राम जीरतोली में 06 परिवारों के घरों के आस-पास भूस्खलन होने से घरों को नुकसान होने की बात रखी जिस पर मुख्य सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी को इस सम्बन्ध में रिर्पोट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, प्रबन्धक जागेश्वर मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट,उप जिलाधिकारी सदर जयवर्द्वन शर्मा, एस0एस0 नग्याल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

प्राथमिकता से करें मास्टर प्लान के कार्य: खुल्बे
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में जो भी कार्य मास्टर प्लान के अन्तर्गत किये जा रहे हैं उन कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण किये जाय। यह निर्देश उत्‍तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के ओएसडी भाष्कर खुल्बे ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अभी तक किये गये कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को एक भव्य रूप प्रदान किया जाय जिससे यहॉ आने वाले श्रद्धालुओं को आनन्द की अनुभूति मिल सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षण पुरातत्वविद् मनोज सक्सेना से मंदिर परिसर में अभी तक किये गये कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान उन्होंने छत की मरम्मत कार्य, मोक्षदाह का निर्माण, भोगशाला, वाहन पार्किंग, इलमिरेशन कार्य सहित अन्य कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन सचिव को निर्देश दिये कि किये जा रहे कार्यों की समीक्षा समय-समय पर की जाय तथा श्रावण माह से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण कर लिया जाय।
इस दौरान पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, प्रबन्धक मन्दिर समिति ज्योत्सना पंत, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की और बाबा जागेश्वर धाम का आर्शीवाद लिया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *