बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान ने दिया दस दिवसीय प्रशिक्षण
हल्द्वानी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से आयोजित दस दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण का समापन हो गया है। समापन अवसर पर प्रशिक्षणर्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। वहीं महिलाओं ने मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लेकर इसे स्वरोजगार के रूप में स्थापित करने का मन बना लिया है।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से चांदनी चैक घुड़दौड़ा में मोमबत्ती बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षक हेमा डंगवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को मोमबत्ती के विभिन्न रूप और डिजाइन के बारे में बताया। साथ ही कच्चा माल और बिक्री के बारे में बताया गया। वहीं सहायक परियोजना निदेशक नैनीताल चन्द्रा फत्र्याल ने प्रशिक्षण स्थल आकर प्रशिक्षणार्थियों को विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप कुमार यर्सो ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की ओर से स्वरोजगार स्थापित करने में हरसंभव मदद की जाती है। वहीं लीड बैंक अधिकारी केआर आर्य ने बैंक संबंधी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी। वहीं प्रशिक्षणार्थियों की सफल उद्यमी की ईकाई का भ्रमण कराकर उद्योग की विस्तार से जानकारी दी गई और अनुभव साझा किए गए।
इस मौके पर नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल, ममता कनवाल अधिकारी, प्रकाश पुरी गोस्वामी, रिंकु नैनवाल आदि मौजूद थे।