सफाई के दौरान मौजूद लोग

20 किमी शिप्रा नदी की सफाई को जुटे 13 सौ लोग, 11 कुन्तल कूड़ा निकाला

उत्तराखण्ड जीवन मंत्र ताजा खबर नैनीताल

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत की गई शिप्रा नदी की सफाई
भवाली। सोमवार को भवाली नगर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। 20 किमी दायरे में 13 सौ लोग शिप्रा नदी की सफाई में जुटे। कई घंटो चले सफाई अभियान के दौरान 11 कुन्तल कूड़े का निस्तारण किया गया। अब शिप्रा नदी पहले के मुकाबले काफी साफ-सुथरी हो गई है।
बता दें कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत, कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को शिप्रा नदी गरमपानी से भवाली तक लगभग 20 किमी क्षेत्र में नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी एवं परियोजना निदेशक अजय सिह की अगुवाई में शिप्रा नदी पर सफाई अभियान चलाया गया।

 

बेहतर सफाई के लिए सेक्टरों में बांटा गया था क्षेत्र
शिप्रा नदी के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वृहद जनसहभागिता के साथ अभियान का संचालन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद भवाली को 5 सेक्टरों में सफाई के लिए विभाजित किया गया। साथ ही विकास खण्ड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्र के लिए 6 सेक्टर बनाये गये। सेक्टर-1,चाय बागान श्यामखेत से रामगढ तिराहे तक, सेक्टर -2 रामगढ तिराहे से भवाली चैराहे तक, सेक्टर -3 रामगढ तिराहे से घोडाखाल रोड, उजाला तक, सेक्टर-4 रामगढ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक,सेक्टर-5 मुख्य बाजार भवाली से शमशानघाट भवाली तक, सेक्टर -6 मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक, सेक्टर-7 कैची मन्दिर से पाडली पुल तक, सेक्टर-8 पाडली पुल से धूना पुल तक, सेक्टर-9 धूना पुल से रामगढ जल विद्युत परियोजना तक, सेक्टर-10 रामगढ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट/झूला पुल तक तथा सेक्टर-11 फ्राग प्वाइंटध्झूला पुल से छडा खैरना पुल तक बांटा गया है।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद भवाली, विकास खण्ड बेतालघाट के साथ ही जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों,के सदस्यों में जगदीश नेगी,अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति, स्कूली बच्चों,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोगों ने लगभग 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण किया।

140820240458 1 20 किमी शिप्रा नदी की सफाई को जुटे 13 सौ लोग, 11 कुन्तल कूड़ा निकाला Independence 16 20 किमी शिप्रा नदी की सफाई को जुटे 13 सौ लोग, 11 कुन्तल कूड़ा निकाला Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *