सौ से अधिक सैनिकों ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया अपना ब्योरा
नैनीताल 06 अपै्रल 2020। जिलाधिकारी सविन बंसल की अपील पर जिले के लगभग 100 भूतपूर्व सैनिकों ने कोरोना संक्रमण के दौरान प्रशासन को मदद पहुंचाने के लिए हाथ बढ़ाये हैं। सेना के सेवानिवृत्त कैप्टर, सूबेदार मेजर, एसीपी नायब सूबेदार, हवलदार, नायक, लांसनायक, सिपाही एवं पीओ ने अपना विवरण जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सेवानिवृत्त डा. आरएस धपोला ने बताया है कि जिलाधिकारी बंसल की अपील से प्रेरित जिले के 88 भूतपूर्व सैनिकों द्वारा रविवार तक कोरोना संक्रमण मे सेवा देने का सहमति पत्र उपलब्ध कराया है। डा. धपोला ने जिलाधिकारी नैनीताल से पूर्व सैनिको को प्रशिक्षण देने, पूर्व सैनिकों का बीमा कराने, लाकडाउन कफर््यू, ड्यूटी पास, परिवहन सुविधा तथा आत्मसुरक्षा उपकरण जैसे, पीपीई, मास्क, दस्ताने तथा सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।