हल्द्वानी। शहर के सक्रिय व युवा हेमन्त साहू को जिला कांग्रेस कमेटी ने स्थान दिया है। उन्हें जिला कांगे्रस कमेटी का महामंत्री बनाया गया है। बता दें कि हेमंत साहू लम्बे समय से समाजसेवा में जुटे हुए हैं और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के माध्यम से जनमुद्दों को उठाते रहते हैं। उनकी सक्रियता व निष्ठा को देखते हुए जिला कांगे्रस कमेटी में महामंत्री पद दिया गया है। साहम ने कमेटी को भरोसा दिलाया है कि वे जिला नेतृत्व की उम्मीदों में खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और दोगुने जोश से पार्टी हित में कार्य करेंगे। साहू ने मनोनयन के लिए नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्दयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमित ह्दयेश समेत शीर्ष नेतृव का आभार व्यक्त किया है।