डाक विभाग ने बहनों के लिए खोला है स्पेशल काउंटर
हल्द्वानी। रक्षाबंधन के दिन भी डाक विभाग भाइयों तक राखी की डोर पहुंचाने में मददगार बनेगा। ाखियां भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग के कर्मचारी ड्यूटी करते नजर आएंगे।
पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बहनों की राखियां पहुंचाने के लिए उनके भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग के कर्मचारी ड्यूटी करते नजर आएंगे। डाक विभाग ने राखी भेजने वाली बहनों के लिए स्पेशल काउंटर खोला है। डाकघर के बाहर रखे बॉक्स में राखियां एकजुट की जा रही हैं। डाकिए रक्षाबंधन के दिन भी भाइयों तक राखी पहुंचाने जाएंगे।