logo

रेरा के विरोध मेें खेतों की मिट्टी लेकर सड़कों पर उतरे किसान

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की
हल्द्वानी। लगातार एक सप्ताह से रेरा के खिलाफ आंदोलन पर उतरे किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने रेरा के विरोध में खेतों की मिटटी लेकर नगर निगम से उत्थान मंत्र हीरानगर स्थित गोल्ज्यू मंदिर तक आक्रोश रैली भी निकाली।

शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर निगम के बाहर हुई सभा में किसान नेता बलजीत सिंह ने कहा कि उनका आंदोलन गैर राजनीतिक है। जिन किसानों के पास छोटी जोत है, वे रेरा के नियमों को कैसे पूरा करेंगे। किसान खेतों की मिट्टी लेकर आए हैं और न्याय के देवता गोलज्यू से गुहार लगा रहे हैं।

कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण सचिव ने 20 भूखंड देखे, लेकिन कहीं भी 35 फीट से ज्यादा चैड़ी जमीन नहीं मिली। प्रशासन को छोटे किसानों की बात समझ ही नहीं आती।
राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने कहा कि किसान रेरा के खिलाफ नहीं है, लेकिन रेरा के जो प्रावधान विकास प्राधिकरण लागू कर रहा है, वे उसके खिलाफ हैं। जिला प्रशासन को भी भौगोलिक परिस्थितियों को समझना चाहिए।

नगर निगम परिसर में सभा के बाद किसानों ने आक्रोश रैली निकाली और हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर पहुंचे। किसानों ने गोलज्यू की जयकार करते हुए खेतों से लाई मिट्टी के साथ पूजा की। उन्होंने प्राधिकरण और जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना भी की और फिर गमलों में मिट्टी डालकर उनमें फूलों के पौधे रोपे।
इस दौरान हेमंत जोशी, हेमंत बिष्ट, हरीश पलड़िया, सुरेश चंद्र, प्रदीप पौडियाल, मनोज पौडियाल, किरन डालाकोटी, संजय डालाकोटी, हेम बेलवाल, मनोज डालाकोटी, रवि मेहरा, जीवन चम्याल समेत विभिन्न जगहों से पहुंचे काफी किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *