सीएम पुष्कर धामी

25 को जसपुर में विशाल रोजगार मेला: सिडकुल की कंपनियों में नौकरी का 1500 को मिलेगा मौका

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर योजनाएं साक्षात्कार स्वरोजगार

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित होगा रोजगार मेला
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
रुद्रपुर। आप अगर बेरोजगार हैं। आपकी पढ़ाई हाईस्कूल, हाईस्कूल से कम या आप उच्च डिग्रीधारी होकर भी बेरोजगार हैं तो आपके लिए आगामी 25 अक्टूबर को जसपुर में लगने वाला विशाल रोजगार मेला अवसर साबित हो सकता है। आप को इस मेले में समस्त शैक्षिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति व नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं बायोडाटा के साथ पहुंचना होगा। आप इस पोर्टल  ncs.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया कि जसपुर ब्लाक में 25 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वीएसवी इन्टरमीडिएट कालेज जसपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार/कौशल मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों/नियोजकों द्वारा 1500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को सीधे रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास प्रशिक्षण के अनेक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
रोजगार मेले में उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, काशीपुर तथा अन्य राज्यों के प्रमुख औद्योगिक ईकाईयों के नियोजक टाटा मोटर्स, बजाज, नेशले, आईजीएल, वोल्टास, सनसेरा, नारी फार्मा, महिन्द्रा, लुकास टीवीएस, खण्डेलवाल लेबोट्री, वीएचबी मेडिसन्स, मिण्डा इण्डस्ट्रीज, ब्रिटानिया, रैकेट बैनकाइजर, आईटीडीएल, बाल फार्मा, बजाज मोटर्स, गुजरात अम्बुजा, हुत्तामाकी पीपीएल सहित 60 से अधिक नियोजक आमंत्रित हंै। जिसमंे हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई (सभी टेªड), पालीटैक्निक (सभी टेªड), एएनएम, जीएनएम, बीबीएससी नर्सिंग, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइजर, बीबीए, एमबीए, एचएम, बी टैक, बी फार्मा, एम फार्मा, आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताधारियों को सवैतनिक रोजगार/कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयनितों के वेतन/भत्ते न्यूनतम श्रम कानून के अन्तर्गत देय होंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिए इच्छुक रोजगारोन्मुख अभ्यर्थी  ncs.gov.in  पर अपना आॅनलाईन पंजीकरण करते हुये प्रतिभाग कर सकते है, यदि किन्ही अभ्यर्थियों का अपरिहार्य कारणों से आॅनलाईन पंजीकरण न हो पाने की दशा में मेला दिवस में मेला स्थल पर आॅनलाईन पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुये अपने समस्त शैक्षिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति व नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं बायोडाटा के साथ उपरोक्त मेले स्थल में प्रातः 09 बजे उपस्थित होकर मेले का समुचित लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की जानकारी के लिये 7906858237, 9891965420 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

140820240458 1 25 को जसपुर में विशाल रोजगार मेला: सिडकुल की कंपनियों में नौकरी का 1500 को मिलेगा मौका Independence 16 25 को जसपुर में विशाल रोजगार मेला: सिडकुल की कंपनियों में नौकरी का 1500 को मिलेगा मौका Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *