कहा, कुकना में आज तक नहीं बन पाया स्वास्थ्य केन्द्र
भीमताल। ओखलकांडा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह नौलिया का कहना है कि क्षेत्र के कई गांवों में प्राथमिक उपचार तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसी का नतीजा है कि विकासखंड ओखलकांडा के गोनियारो निवासी मुन्नी देवी उम्र 25 वर्ष पति प्रेम सिंह की अर्धरात्रि में डिलीवरी का दर्द होने के बाद प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई।
कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक एएनएम सेंटर तक नहीं है। इससे छोटी-छोटी परेशानी में भी ग्रामीणों को दूर मुख्यालय जाना पड़ता है। पूर्व में कुकना ग्राम सभा में स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग उन्होंने सरकार से की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी भेजा गया था। मगर बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से मजबूत पैरवी न करने से आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं बन पाया है। जबकि इसी विकासखंड से पति विधायक और पत्नी ब्लॉक प्रमुख भी हैं लेकिन उनका भी इस क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा की ओर कोई ध्यान नहीं है। इससे ग्रामीणों को परेशानियों के बीच जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है।