सोमवार के लिए थोक और फुटकर सब्जी बिक्री की दरें जारी
हल्द्वानी। बरसात सीजन में अक्सर सब्जियों के दाम कम ज्यादा होते रहते हैं। रविवार के मुकाबले सोमवार को हल्द्वानी में सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं। मंडी समिति हल्द्वानी ने सोमवार के लिए थोक और फुटकर सब्जी बिक्री की दरें जारी की हैं। नई सूची मेें बीते दिनों के मुकाबले अधिकांश सब्जियों के दाम बढ़ हुये हैं। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो रविवार से सोमवार को सब्जियों के दाम साढ़े बारह फीसदी बढ़ गये हैं।
आज की सब्जियों के फुटकर रेट इस प्रकार तय किए गए हैं।
आलू 25 रू0 प्रति किलो
प्याज 30 रू0 प्रति किलो
लौकी 25 रू0 प्रति किलो
कददू 25 रू0 प्रति किलो
खीरा 25 रू0 प्रति किलो
तोरई 35 रू0 प्रति किलो
करेला 30 रू0 प्रति किलो
बैगन 25 रू0 प्रति किलो
शिमला मिर्च 70 रू0 प्रति किलो
भिन्डी 25 रू0 प्रति किलो
फूल गोभी 70 रू0 प्रति किलो
टमाटर 90 रू0 प्रति किलो
अदरक 140 रू0 प्रति किलो
नींबू 45 रू0 प्रति किलो
परमल 45 रू0 प्रति किलो
मूली 35 रू0 प्रति किलो
कटहल 20 रू0 प्रति किलो
बीन 80 रू0 प्रति किलो