जगह-जगह लगाए गए हैं साइन बोर्ड
हल्द्वानी। बाबा नीम करोरी महाराज के पावन धाम कैंची मंदिर में भक्तों को अब मर्यादित कपड़ों में ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। अमार्यदित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्वालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर समिति ने धाम की गरिमा और मर्यादा बनाये रखने के लिए डेªस कोड लागू कर दिया है।
नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर समिति की ओर से अपील की गई है कि मंदिर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें। अमर्यादित कपड़े पहनकर आने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के अंदर फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसे लेकर मंदिर के अंदर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।
