बागेश्वर में देशभक्ति कार्यक्रम पेश करते बच्चे

तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया, देश की आजादी का जश्न मनाया

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल बागेश्वर विविध संस्कृति समाज
खबर शेयर करें

पूरे कुमाऊं भर में विभिन्न स्थानों, कार्यालय-संस्थाओं में आयोजित हुए रंगारं कार्यक्रम
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी/नैनीताल, बागेश्वर/रुद्रपुर। आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे कुमाऊं मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी कार्यालयों, संस्ें का आथानों, प्रतिष्ठानों और स्कूलों में तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान गाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर आजादी का जश्न मनाया गया। सभी स्थानों में कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण भी किया गया।

जगह -जगह इस तरह हुए आयोजन

मंडलायुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण किया
नैनीताल। कुमाऊँ मण्डल में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने ध्वजारोहण किया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करते हुए समाज के निर्बल एवं असहाय लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर स्वतंत्रता सैनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ध्वजारोहण करते मंडलायुक्त रावत
ध्वजारोहण करते मंडलायुक्त रावत

कुलपति रावत ने किया सभी कामों से देश सेवा का आहृवान
नैनीताल। अवसर पर कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने झंडा रोहन किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया ओर जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से परिसर गुंजायमान हुआ। कुलपति प्रो रावत ने परमवीर चक्र से सम्मानित वीरों को पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर एनसीसी आर्मी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलपति प्रो रावत ने कहा की सभी अपने कार्यों से देश सेवा करे जिससे भारत विकसित देश बन सके। निदेशक प्रो एलएम जोशी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा नमन किया गया। एनसीसी नेवी एवं आर्मी के कैडेट्स ने एनसीसी सॉन्ग प्रस्तुत किया । मिस्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रो एल एस लोधियाल, प्रो नीता बोरा शर्मा, प्रो हरीश बिष्ट, प्रो संजय पंत, प्रो सतपाल बिष्ट, प्रो चंद्रकला रावत, प्रो सावित्री, प्रो चित्रा पांडे, प्रो राजीव उपाध्याय, प्रो सुषमा टम्टा, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो गीता तिवारी, डा. संतोष कुमार, डा. विनीता फत्र्याल आदि मौजूद थे।

गार्ड ऑफ ऑनर लेते कुलपति रावत
गार्ड ऑफ ऑनर लेते कुलपति रावत

भीमताल में सीडीओ ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीडीओ ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। सीडीओ ने उपस्थित कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्यों, दायित्वों का ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना ही राष्ट्र को सच्ची श्रद्धांजलि है। इसके लिए समस्त कार्मिक से अपेक्षा है कि वे दृढसंकल्पित होकर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।

पौधरोपण करते सीडीओ
पौधरोपण करते सीडीओ

निर्मला संस्था ने आयोजित किए रंगारंग कार्यक्रम
हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलमेंट सोसाइटी, हल्द्धानी के भोलानाथ गार्डन स्थित संस्था कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कनिष्का मनि, सौम्या, मानस, आर्यन आदि बच्चों ने खूबसूरत डांस व सुरीले गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
संस्था अध्यक्ष संजीव कुमार भटनागर ने बताया कि संस्था उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व हस्तशिल्प व हैडलूम के क्षेत्र में पिछले बीस वर्षो से कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबन्धक कैनरा बैंक प्रबंधक हिमांशु पंवार व विशिष्ट अतिथि ईडीआईआई के राज्य समन्वयक चंचल सिंह उपस्थित रहे।
इस मौके पर रूबी भटनागर, सुमन भटनागर, रूबीना खान, दुष्यंत सिंह, अर्पण जैन, हेमा बिष्ट, शकुंतला पटेल, सुनीता, सोनी जोशी, सोनी खत्री आदि उपस्थित रही।

निर्मला संस्था में अतिथि और महिलाएं
निर्मला संस्था में अतिथि और महिलाएं

बागेश्वर में डीएम अनुराधा ने सेनानियों व शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बागेश्वर। जनपद में 77 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः से ही बाजारों व कार्यालयों में देशभक्ति गीत गुंजायमान हुए। प्रातः 05.30 बजे वरिष्ठ नागरिकों की प्रभातफेरी आयोजित हुई। इसके बाद सात बजे विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, एनसीसी व एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व नारों के साथ प्रभातफेरी नगर के मुख्य मार्गो पर निकाली गयी।
नुमाईशखेत में सार्वजनिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा ध्वजारोहरण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव लाल वर्मा की वीरांगना नन्दी वर्मा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण सिंह की वीरांगना भगवती देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विवेकानंद इंटर कॉलेज की ज्योति जोशी व जीआइसी पोथिंग के जीवन जोशी एवं इंटरमीडिएट में जीआइसी कांडा की छात्रा प्रिया पांडे, विवेकानंद इंटर कॉलेज के मनमोहन बिष्ट के साथ ही हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड में आनंदी एकेडमी के चन्द्र प्रकाश खेतवाल व इंटरमीडिएट में महर्षि विद्या मंदिर के लोकेश मेहरा को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लगातार संघर्षो व बलिदानों के बाद यह आजादी मिली है, इसे हमें अक्षुण्य बनायें रखना है।
इससे पूर्व जिला कार्यालय में जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, विकास भवन में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत व तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी हरगरि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अंकित कंडारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्दर सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जल संस्थान सीएस देवडी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार आर्य, भगवत सिंह भौर्याल, बालम सिंह बिष्ट, नरेन्द्र खेतवाल, संजय शाह जगाती, दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, भुबन काण्डपाल, गोविन्द भण्डारी, किशन सिंह मलडा, रमेश प्रकाश पर्वतीय सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी व जनता मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन राजीव जोशी व दीप जोशी द्वारा किया गया।

सम्मानित करतीं डीएम अनुराधा पाल
सम्मानित करतीं डीएम अनुराधा पाल

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर सरकार का प्रमुख फोकस: जोशी
रुद्रपुर। देश का 77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि पुलिस लाइन पहुॅचकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।
जोशी ने 77वें स्वतन्त्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आजाद देश में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि यह आठ दशकों का सफर हमारे राष्ट्र के लिए चुनौतियों भरा रहा है, 1947 में आजाद होने से लेकर आज जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों की सुरक्षा, किसानों का कल्याण सुनिश्चित करने, जीवन की सुगमता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, राष्ट्रीय सुरक्षा नेतृत्व में प्रौद्योगिकी प्रेरित विकास को बढ़ावा देने और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए विकास की पहल शुरू की गई। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर सरकार का प्रमुख फोकस है और देशवासियों ने जन-केंद्रित शासन की ओर एक आदर्श बदलाव देखा है।

इस अवसर पर जोशी ने पुलिस लाइन में बारिश के बावजूद परेड ग्राउण्ड को सुखाकर भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने पर पुलिस विभाग को एक लाख रूपये नकद इनाम के तौर पर देते हुए पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने पुलिस लाईन में पौधरोपण कर अपने हाथों में मिट्टी लेकर सेल्फी प्वाईट पर सेल्फी ली।
इस अवसर पर जोशी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सरदार दर्शन सिंह, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामसुमेर शुक्ल की पत्नी जानकी देवी, स्व0 केदार सिंह की पत्नी पुष्पा देवी, स्व0 मोती लाल राय की पत्नी शान्ति राय, स्व0 उजागर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह, स्व0 सेवा सिंह के पुत्र जसवंत सिंह, स्व0 मोती सिंह के पौत्र रवि कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, आदि उपस्थित थी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *