क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
भीमताल। धारी ब्लाक के ग्राम पंचायत सुन्दरखाल में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुन्दरखाल में वीर शहीदों को नमन किया गया। साथ ही स्व्तंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी से ग्राम सभा को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने का आहृवान किया गया। कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की सार्थकता तभी सफल हो सकती है जब हम अपने गाँव और देश से प्रेम करते हुए उसके संरक्षण व संवर्धन में सहयोग करें। इस अवसर पर दीया भी जलाया गया और मिटटी हाथ में लेकर प्रतिज्ञा ली गई और पौधरोपण किया गया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी केसी दानी, किशोर, चंदन, भवान, अरविंद, सुनील, राजेन्द्र, दिनेश सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
