ऐपण प्रशिक्षण के साक्षात्कार में 46 का चयन
चार सप्ताह तक सिखाए जाएंगे ऐपण कला के गुर
भीमताल। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। 22 फरवरी से ऐपण कला का प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। इसके तहत चार साप्ताहिक ऐपण आर्ट प्रशिक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार में 46 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। मंगलवार को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान(ईडीआईआई) और एसेंचर संस्था के तत्वावधान मेें निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलेपमेंट सोसायटी की ओर से भीमताल के खुर्पाताल में साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 80 प्रशिक्षणाथी मौजूद रहे। साक्षात्कार कमेटी ने 80 प्रशिक्षणार्थियों में से 46 का चयन प्रशिक्षण के लिए किया। यह प्रशिक्षण 22 फरवरी से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में ऐपण कला की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। ताकि महिलाएं इस कला के जरिए आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर भीमताल की ब्लाक प्रमुख बीता बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य डा. हरीश बिष्ट, ग्राम प्रधान मनमोहन सिंह कनवाल, सीसी उप्रेती, ईडीआईआई के परियोजना समन्वयक बालकिशन जोशी, एनएसआरडीएस के कार्यक्रम समन्वयक दुष्यंत सिंह, संस्था की ओर से हेमा बिष्ट, विशाल भटनागर, विनीता, सपना, हिमांशु पांडेय,गोविंद राणा, बबलू, मीना खनी, अनीता बिष्ट, नंदी देवी, नीमा कनवाल आदि मौजूद रहे।
