तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन
कुमाऊं जनसन्देश, कोटाबाग/हल्द्वानी।
जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी और सहारा सर्वोथान समिति की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में तमाम महिलाओं और युवतियों ने अचार, मुरब्बा, जूस और साॅस बनाने का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मंगलवार को जिला उद्योग केन्द्र और सहारा सर्वोथान समिति के सहयोग से आयोजित खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबन्धक योगेश चन्द्र पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खा़द्य प्रसंस्करण को स्वरोजगार का बेहतर जरिया बताया। उन्होने कहा कि महिलाएं और युवतियां उत्पादों की अच्छी पैकिंग कर बेहतर आय अर्जित कर सकती हैं। प्रशिक्षण मंजू ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो स्वरोजगार योजना, एमएसएमई नीति-2015, औद्योगिक विकास योजना 2017 आदि की जानकारी दी गई।
इस मौके पर दमयंती बिष्ट, सावित्री गजरौला, हेमा, दुष्यंत, मंजू नैनवाल आदि मौजूद थे।