वन स्टाप सेंटर का लोगो बनाकर मनाई हरियाली तीज
रुद्रपुर। सावन के महीने में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। वहीं हरियाली तीज कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। गुरुवार को रुद्रपुर स्थित वन स्टाप सेंटर में केंद्र प्रशासक कविता बडोला के नेतृत्व में हरियाली तीज मनाया गया। इस अवसर पर सेंटर की महिलाओं ने वन स्टाप सेंटर का हाथ में लोगो बनाकर हरियाली तीज मनाकर एक दूसरे के जीवन में खुशहाली और तरक्की की कामना की। इस दौरान ममता कुशवाहा, सीमा गुणवंत, शिखा सरकार, अनुराधा, रश्मि सरकार आदि मौजूद थीं