डीएसबी परिसर में काटा केक, सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को किया याद
नैनीताल। डीएसबी परिसर में मंगलवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिक्षकों के साथ केक काट कर शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन को याद किया गया।
प्रबंधक हिमांशु बम ने संकायाध्यक्ष प्रो जीत राम, निदेशक प्रो ललित तिवारी, डीएसडब्ल्यू प्रो एलएस लोधियाल, प्रो एसएस बर्गली, प्रो सुषमा टम्टा, प्रो किरण बरगली, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो आशीष तिवारी, डा. कपिल खुल्वे, डा. नवीन पांडे, डा. हर्ष चैहान, डा. हेम जोशी, डा. प्रभा एंटी, डा. हिमानी कार्की के साथ मिलकर केक काटा तथा सभी को सम्मानित किया। इस मोके पर खीमराज बिष्ट, जगदीश पपनै,वीरू, मोहित, लीला, गीतांजलि, वसुंधरा, दिशा आदि मौजूद रहे।