अधिकांश होटलों में कमरों की हो चुकी बुकिंग, कारोबारी उत्साहित
नैनीताल। दिल्ली में आठ से 10 सितम्बर तक जी-20 सम्मेलन होना है। इस वजह से दिल्ल्ली में कुछ पाबंदियां रहेंगी। वहीं वीकेंड और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते अवकाश भी रहेगा। इस सब को देखते हुए दिल्ली के तमाम सैलानियों ने इस वीकेंड को नैनीताल आकर यादगार बनाने का मन बनाया है। यही वजह है कि सरोवर नगरी नैनीताल के तमाम छोटे-बडे होटलों के अधिकांश कमरों की बुकिंग हो चुकी है। पर्यटन कारोबारी भी वीकेंड में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद में खासे उत्साहित हैं।
होटल एसोसिएशन के अनुसार नैनीताल के बड़े होटलों में 60 फीसदी और छोटे होटलों में 40 फीसदी कमरों की बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि अगस्त में भारी बारिश के चलते कम ही पर्यटकों का आना नैनीताल हुआ। इससे पर्यटन कारोबारी मायूस चल रहे थे। अब दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होने के चलते पर्यटकों के नैनीताल में होटलों की बुकिंग कराने से कारोबारियों में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जग गई है।