kj logo

रात को अंगीठी, हीटर जलाकर न सोयें, नैनीताल में तीन युवकों की दम घुटने से मौत

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल में कोयलों की गैस से दम घुटने से तीन युवकों की मौत
नैनीताल। अगर रात को आप भी हीटर या अंगीठी जलती छोड़कर सो जाते हैं तो अब से ये भूल मत करना, वरना जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है। हीटर और अंगीठी के कोयले से निकली गैस जानलेवा हो सकती है। नैनीताल में अंगीठी में जल रहे कोयलों की गैस से दम घुटने से तीन युवकों की मौत हो गई है।
यूपी से मजदूरी करने नैनीताल आए तीन मजदूरों की कोयले की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। सूचना पर परिजन भी नैनीताल पहुंच गए। घटना से परिजनों में मातम छा गया।
पुलिस के अनुसार बदायूं निवासी अवनेश (24) पुत्र शियाराम, राजकुमार (21) पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम सराय रायपुट्टी थाना बिनावर बदायूं और मुनेंद्र (21) पुत्र पप्पू श्रीवास्तव निवासी निजामगंज तिलहर शहजहांपुर कुछ दिन पहले यहां हाईकोर्ट के पास मजदूरी करने आए। वे यहां एक ही कमरे में रह रहे थे। रविवार रात ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे के भीतर तसले में कोयले जलाए और खिड़की-दरवाजे बंद कर सो गए। सोमवार सुबह मजदूरों के परिजनों ने उनसे संपर्क करने के लिए कई बार फोन किए लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इससे परेशान परिजनों ने हल्द्वानी में रह रहे मजदूरों के ठेकेदार को फोन किया।

 

Hosting sale

इसके बाद तीनों ने ठेकेदार का फोन भी नहीं उठाया। इससे ठेकेदार भी घबरा गया और रात में ही हल्द्वानी से नैनीताल पहुंच गया। देर रात 12 बजे ठेकेदार कमरे में पंहुचा जो अंदर से बंद था। इस पर ठेकेदार ने खिड़की का कांच तोड़ कमरे में प्रवेश किया। कमरे में तसले में कोयले रखे थे और तीनों मजदूर बेहोश पड़े थे। आननफानन ठेकेदार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बेहोशी की हालत में ही तीनों मजदूरों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने बदायूं निवासी राजकुमार (21) और अवनेश (24) को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर मुनेंद्र (21) को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार दोपहर बाद मुनेंद्र ने भी दम तोड़ दिया।
बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. हाशिम अंसारी ने कोयले की गैस के कारण दम घुटने से तीनों मजदूरों की मौत की आशंका है। कहा कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि दोपहर बाद मृतकों के परिजन भी नैनीताल पहुंच गए। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *