मुख्यमंत्री धामी के अनुमोदन के बाद केन्द्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
देहरादून। कुमाऊँ और गढ़वाल में शीघ ही दो-दो नए सैनिक स्कूल अस्तित्व में आएंगे। फिलहाल प्रदेश में एकमात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में है जिसका संचालन रक्षा मंत्रालय करता है।
प्रदेश सरकार के अनुसार राज्य में चार नए सैनिक स्कूल और पाँच केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। मुख्यमंत्री धामी के अनुमोदन के बाद शासन ने केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा है। चार नए सैनिक स्कूल पीठसँण पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और चंपावत में प्रस्तावित किए गए हैं। नए स्कूल, सैनिक स्कूल सोसायटी के तहत साझेदारी मोड में चलेंगे।
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने पाण्डुवाखाल तहसील चैखुटिया जिला अल्मोड़ा, द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा, कोटद्वारा जिला पौड़ी गढ़वाल नरेंद्रनगर जिला टिहरी गढ़वाल एवं विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के मदननेगी जिला टिहरी गढ़वाल में केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक केंद्र सरकार ने देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत केंद्र सरकार ने पहले चरण में देश में 23 नए सैनिक स्कूल को मजूरी दे दो है। इसके बाद दूसरे चरण में सैनिक स्कूल को मंजूरी दी जानी है।