15 सितम्बर तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में जमा करने होंगे आवेदन पत्र
रुद्रपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने बताया कि 03 दिसम्बर, 2023 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, स्वतः रोजगार में रत् दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगों के सेवायोजकों प्लेसमंेन्ट अधिकारियों, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ियों एवं दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों को चयनित कर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किये जाने है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 15 सितम्बर, 2023 तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त पुरस्कार के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया अधिक जानकारी के लिये वरिष्ठ सहायक रत्नेश कुमार मोबाईल नं0-7895712367 पर सम्पर्क कर सकते हैं।