कार्यकारिणी बैठक में आज 20 समितियां गठित, जिम्मेदारी तय की
नैनीताल। श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 20 से 27 सितम्बर तक श्री नन्दा देवी महोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ हर्षोल्लास से किया जाएगा।
कार्यकारिणी बैठक में आज 20 समितियां गठित की गई, जिनमें कदली वृक्ष, मूर्ति निर्माण, मंडप व्यवस्था, मंडप निर्माण, पांच आरती, देवी भोग, प्रसाद वितरण, मंदिर प्रवेश समिति, सीधा प्रसारण, दान पात्र चंदा समिति, सांस्कृतिक शोभा यात्रा, मंदिर सफाई व्यवस्था, भंडारा समिति मंदिर दर्शन समिति,डोला विसर्जन समिति, मेला प्रवक्ता, दीपदान समिति, मंदिर परिसर उद्घोषक समिति गठित की गई। मेले के भभ्यता से मनाने का निर्णय लगाया गया।
बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया। बैठक में गिरीश जोशी, अशोक साह, राजेंद्र लाल साह, भीम सिंह कार्की, देवेंद्र लाल साह, बिमल चैधरी, विमल साह, चंद्रप्रकाश साह, प्रवीण साह, राजेंद्र बजेठा, प्रो ललित तिवारी आदि उपस्थित रहे। महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि श्री नंदा देवी महोत्सव तथा श्री रामलीला महोत्सव 2023 के लिए श्री राम सेवक सभा की आम सभा की बैठक 23 अगस्त को अपराहृन 4ः30 बजे सभा भवन में होगी।