प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ आरसी तिवारी

बागेश्वरः कल होगी उपचुनाव की मतगणना, प्रशासन की तैयारी पूरी

उत्तराखण्ड ताजा खबर बागेश्वर

कार्मिको को मतगणना का व्यवहारिक और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया
बागेश्वर। विधानसभा उप निर्वाचन मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं तथा 08 सितम्ब को प्रातः आठ बजे से डिग्री कालेज में मतगणना होगी। बृहस्पतिवार को डिग्री कालेज सभागार में कार्मिकों को मतगणना का व्यवहारिक और सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया।

मतगणना कार्मिकांे को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मतगणना चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण एवं अंतिम चरण है, जिसमें बहुत सावधानी व सचेत रहकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतगणना निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ करें और हॉल के अंदर आपसी जिरह कतई न करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर किसी भी संशय की स्थिति में संबंधित आरओ एव एआरओ से जानकारी लें। उन्होंने कहा कि पोस्टल, ईटीपीबीएस मतों की गणना के दौरान सावधानी एवं सजगता अनिवार्य है, तथा ईटीपीबीएस मतों की स्केनिंग में विशेष सावधानी रखें तथा निरस्त मतपत्रों के पीछे निरस्त होने का कारण अवश्य लिखें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक प्रातः छह बजे डिग्री कॉलेज पहुंचना सुनिश्चित करेंगे जहां उन्हें उनकी टेबल आंवटित की जायेगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन ने कहा कि ईवीएम से मतगणना हेतु 14 टेबलों में होगी जबकि पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस के लिए 09-09 टेबलें लगायी गयी हैं। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों, कानूनी प्रावधान, मतगणना एवं मतगणना के बाद के प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि मतगणना के दौरान मौजूद प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को ईवीएम की सील, टैंग नंबर के साथ ही मतगणना डिसप्ले अनिवार्य रूप से दिखाया जाय तथा प्रपत्र 17सी द्वितीय पर उनके हस्ताक्षर भी अनिवार्य रूप से करायें जाए।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने सभी कार्मिकों को मतगणना का विधिवत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मतगणना की सभी बारीकियों को रेखांकित करके कार्मिकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में ईवीएम के साथ ही पोस्टल एवं ईटीपीबीएस बैलेट की गणना का प्रशिक्षण एवं हैंडआंन भी कराया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर दीप जोशी, डा. राजीव जोशी सहित मतगणना कार्मिक मौजूद थे।

140820240458 1 बागेश्वरः कल होगी उपचुनाव की मतगणना, प्रशासन की तैयारी पूरी Independence 16 बागेश्वरः कल होगी उपचुनाव की मतगणना, प्रशासन की तैयारी पूरी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *