जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते जीएम पंत

डेयरी, रेस्टोरेंट, मधुमक्खी पालन करने में युवाओं ने रूचि दिखाई

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल युवा योजनाएं
खबर शेयर करें

बेरोजगारों ने उठाया ऋण/अभिप्रेरण शिविर का लाभ
रामनगर। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी और स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऋण/अभिप्रेरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका लाभ क्षेत्र के तमाम बेरोजगार युवाओं ने उठाया। शिविर में डेयरी, रेस्टोरेंट, मधुमक्खी पालन इकाई स्थापित करने में युवाओं ने रूचि दिखाई।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुनील कुमार पन्त ने बताया कि शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय सभागार, रामनगर में विभाग और स्टेट बैंक आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ऋण/अभिप्रेरण शिविर का आयोजन किया गया गया। इसका उददेश्य बेरोजगार युवाओं को सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं से अवगत कराते हुए मौके पर ही आवेदन पत्र भरना था। बताया कि शिविर के दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रेस्टोरेंट, ई-रिक्शा, टैक्सी आदि के लिए 22 आवेदन 84 लाख लोन के लिए प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 35 लाख रूपये लोन के दो आवेदन प्राप्त हुए। जबकि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो में डेयरी के लिए दो आवेदन एक लाख लोन की धनराशि के प्राप्त हुए। बताया कि शिविर में 14 आवेदन भरवाये गए, मगर सभी अभिलेख पूरे नहीं होने पर कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में आवेदकों को अवगत करा दिया गया है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगमोहन बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि इंदर सिंह रावत, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत, उप प्रमुख संजय नेगी, एसबीआई के शाखा प्रबंधक अजय सक्सेना, मिथिलेश डंगवाल, गीतिका रावत, सुनील फुलारा, उमाकांत पंत, देवेन्द्र मेहता, मोहित, हिमांशु सहित तमाम लोग मौजूद थे।

शिविर में मौजूद लोग
शिविर में मौजूद लोग
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *