डीएसओ का अल्मोड़ा जनपद में किया तबादला
देहरादून। हरिद्वार जिले में अंत्योदय कार्डो में पात्रता को लेकर गंभीर अनियमितताएं देखने को मिली हैं। गढ़वाल मंडल के उपायुक्त ने शासन कां उपलब्ध कराई जांच रिपोर्ट में कहा है कि हरिद्वार के रूड़की शहर, नारसन, लक्सर और खानपुर में अत्योदय कार्डो में घोर अनियमितता पाई गई है। इस पर शासन ने इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए पारदर्शी सुशासन स्थापित करने के उददेश्य से बड़ी कार्रवाई की है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की अपर सचिव रूचि मोहन रयाल के अनुसार प्रकरण को गंभीर मानते हुए हरिद्वार के जिला पूर्ति अधिकारी का प्रशासनिक आधार पर अल्मोड़ा स्थानान्तरण कर दिया गया हैं इसके अलावा रूड़की व नारसन के पूर्ति निरीक्षक को निलंबित कर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय हरिद्वार सम्बद्ध किया गया है।
