ajaya bhatt in haldwani

पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा: भट्ट

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल लोकल न्यूज़

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई
हल्द्वानी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार को शीशमहल रामलीला प्रांगण में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन में मंत्री भटट ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने एवं वंचित व्यक्ति तक पहुंचने, जनसामान्य में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता पैदा करने, वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा करने ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ तथा पात्र लाभार्थियों का चयन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उददेश्य है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती, आयुष्मान भारत के कार्ड्स, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सिकल सेल तथा टीबी परीक्षण, पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नेनो उर्वरक का उपयोग, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आयोजन आदि की जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा लोेगों को जानकारी के साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भटट ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान मेरा अधिकार है मेरी जिम्मेदारी है के तहत हस्ताक्षर अभियान में भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम मंे कृषि, पूर्ति, पशुपालन,उद्यान,मतदाता जागरूकता,उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, होम्योपैथिक, स्वास्थ्य, मत्स्य, राजस्व, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में निदेशक, डिपार्टमेंट ऑफ इम्पावरमेंट ऑफ पर्सन विद् डिजएबिलाइटीज विनीत सिंघल, निवर्तमान मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, विनीत अग्रवाल, रेनु अधिकारी, किशोर जोशी, भावना साह, विपिन तिवारी, प्रतिभा जोशी, बीना जोशी, राजेन्द्र भाकुनी, नरेन्द्र सिंह रोडू के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *