भीमताल में की महापंचायत, जिलेभर से पहुंचे व्यापारी और प्रभावित
भीमताल। अतिक्रमण के नाम पर सड़क किनारे रह रहे और अपनी आजीविका चला रहे लोग लोक निर्माण विभाग और वन विभाग की नोटिस की कार्यवाही के बाद से बेहद परेशान हैं। सरकार और विभागों की इस कार्यवाही के विरोध के रूप में पूरा पहाड़ भीमताल में एकजुट हुआ। यहां जिले भर से पहुंचे व्यापारियों और प्रभावितो ने महापंचायत कर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनके साथ अन्याय हुआ तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
वक्ताओं ने सरकार और प्रशासन पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि अगर सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर व्यापारियों को उजाड़ने से बचा सकती है। इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन परियोजना निदेशक अजय सिंह को सौंपा।
भीमताल में हुई महापंचायत में भीमताल, हल्द्वानी, सलड़ी, ज्योलीकोट, भटेलिया, मौना, नथुवाखान, रामगढ़, खनस्यू, पतलोट, नैनीताल, लालकुआं क्षेत्र के व्यापारी पहुंचे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया तो सरकार को महंगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 50 साल से स्वरोजगार कर रहे व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर बेरोजगार किया जा रहा है जिसका प्रांतीय मंडल विरोध करेगा।
वर्मा ने कहा कि एक सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और सीएम को ज्ञापन भेजे जाएंगे। इसके अलावा पांच सितंबर से सभी प्रभावित नगर, कस्बों में विरोध प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर सरकार और प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों को छेड़ा तो सरकार को पांचों लोकसभा सीट गंवानी पड़ेगी।
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर डराया जा रहा है। कहा कि सरकार अगर चाहे तो अध्यादेश लाकर व्यापारियों को उजाड़ने से बचा सकती है। कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर पतलोट, खनस्यू, गलनी, भीमताल, सलड़ी के व्यापारियों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।
महापंचायत में भीमताल व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, हल्द्वानी अध्यक्ष योगेश शर्मा, नैनीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, सलड़ी अध्यक्ष आशीष सिंह, प्रमोद गोयल, रुपेंद्र नागर, अखिलेश सेमवाल, नितेश बिष्ट, देवेंद्र सिंह फत्र्याल, बाबू लाल, महिला सचिव गीता कांडपाल, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सतीश लाल वर्मा, आशा आर्य, मनीष कुमार, रवैल आनंद, हिमांशु रौतेला, भास्कर भगवाल, भारत लोशाली, महिपाल सिंह, खीम सिंह क्वीरा, रेनू टंडन आदि मौजूद रहीं।