गुरुग्राम-मानेसर प्लांट में यात्री वाहनों का उत्पादन नहीं करेगी
नई दिल्ली। मंदी से आटो सेक्टर की स्थिति दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। जिस हिसाब से वाहन बनाए जा रहे हैं उसके मुकाबले बिक्री का औसत लगातार गिरता जा रहा है। फिलहाल आटो सेक्टर की स्थिति में सुधार के आसार भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि मारुति सुजुकी अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट मेंसात और नौ सितंबर को यात्री वाहनों का उत्पादन बंद रखेगी। बिक्री में गिरावट की वजह से मारुति पहले भी प्रोडक्शन घटा चुकी है। अब दो प्लांटों को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। कंपनी ने अगस्त में उत्पादन 33.99 फीसदी और जुलाई में 25.15 फीसदी घटाया था।
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है मारुति
मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 33.6 फीसदी घटकर एक लाख 10 हजार 214 यूनिट रह गई। पिछले साल अगस्त मेंएक लाख 66 हजार 161 यात्री वाहन बिके थे। कंपनी ने रविवार को अगस्त की बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। अगस्त में मारुति की कुल बिक्री 33 फीसदी घटकरएक लाख 6 हजार 413 यूनिट रह गई। बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है।