हल्द्वानी। गौलापार चोरगलिया के बीच सूखी नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सूर्यानाला सूर्या देवी मंदिर के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कुंवरपुर के आह्वïान पर गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व समाजसेवी एकजुट हुए और सूखी नदी में पुल निर्माण की मांग की। साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र के वनों पर वन नियमों में बदलाव व संशोधन की मांग भी उठाई ताकि समीप की उपजाऊ भूमि का कटाव न हो।
धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र खनवाल, ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल, अर्जुन सिंह बिष्ट, हरेन्द्र बोरा, सुरेन्द्र बर्गली, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हरेंद्र क्वीरा, इन्द्रपाल आर्य, कुन्दन मेहता, पुष्कर दानू, प्रदीप, नीरज रैक्वाल, महिपाल रैक्वाल, कैलाश थुवाल, प्रहलाद सिंह, रमेश नगरकोटी, देवेंद्र नौला, जीवन नौला, किशनराम, उर्वादत्त जोशी, तपिश बड़ोला आदि शामिल रहे।