अब तक सात ने किया नामांकन
बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव की सरगमियां तेज हो गई हैं। रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने बताया कि सोमवार को ओम प्रकाश (बसपा) एक सेट, जगदीश (निर्दलीय) एक सेट, अर्जुन देव (यूकेडी) तीन सेट, पार्वती दास (भाजपा) दो सेट, बसंत कुमार (कांग्रेस) चार सेट तथा भगवती प्रसाद (सपा) द्वारा दो सेट नामांकन के लिए गए। इससे पूर्व शुक्रवार को देवकी देवी द्वारा दो नामांकन सेट लिए गए थे। इस प्रकार अब तक उप निर्वाचन में सात अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए है।