IMG 20240113 WA0009 गौलापार में उत्तरायणी कौतिक की धूम, मुकेश बेलवाल ने की पहल

गौलापार में उत्तरायणी कौतिक की धूम, मुकेश बेलवाल ने की पहल

उत्तराखण्ड कला ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मां सूर्या देवी सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का आयोजन इलाईट पब्लिक स्कूल मदनपुर गौलापार में किया गया कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही कुमाऊनी गीतों से गीतकार प्रभाकर जोशी ने लोगों का उत्साह वर्धन किया। जादूगर एन डी शर्मा ने जादुई शो दिखाकर बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया। बेस अस्पताल द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने ब्लड डोनेट किया मेले का शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने द्वीप जलाकर किया उन्होंने समिती के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और क्षेत्र में कुमाऊनी संस्कृति के कार्यक्रम करने के लिए की गई पहल को सराहनीय प्रयास बताया।

साथ ही लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा गौलापार क्षेत्र में एस तरह के कौतिक से कुमाऊनी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और नई पीढ़ी के बच्चे भी कुमाऊनी भाषा सीख सकेंगे।

समिति  के अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने बताया की उत्तरायणी कौतिक का मुख्य उद्देश्य अपनी कुमाऊनी संस्कृति को लोगों को के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बड़ने का माध्यम बताया मंच संचालन जगदीश नौला एवम सुमन चुफाल ने किया।
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्या,पूर्व विधायक नवीन दुमका, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, उमेश चुफाल, किशोर चुफाल,बसन्त सनवाल, ललीत परगाई, सौभन सिंह, बसन्त आर्या, गोविन्द मिश्रा, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र जांगी, कौलाश राज, पूरन कोटलिया, अजय बिष्ट, संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी , रविन्द्र रेकुनी,पान सिंह मेवाड़ी, तारा तिवारी, नन्दन बोरा, हेमन्त गुरानी, कमलेश चंदोला, मनीष पलडिया, जगदीश चुफाल, पूरन चुफाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *