उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तैयारियां पूरी
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च को समाप्त होंगी। परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली है। बोर्ड परीक्षा होली से पहले समाप्त हो जाएगी और अप्रैल माह में परीक्षा फल घोषित होगा। राज्य में पहली बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही है।
परिषद सभागार में परीक्षा समिति की बैठक परिषद सभापति सीमा जौनसारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सचिव डा. नीता तिवारी, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत, संयुक्त सचिव सीपी रतूड़ी आदि मौजूद रहे। परिषद सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल में इस बार एक लाख 15 हजार 606 व इंटर में 94 हजार 748 छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के लिए पंजीकृत किया गया है। दोनों कक्षाओं में 210354 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। पहले दिन दोनों कक्षाओं में हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी। 16 मार्च को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का अंतिम दिन होगा। इसके बाद मूल्यांकन का काम किया जाएगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए 47 एकल और 1181 मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1228 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं कराई जाएंगी। 159 केंद्र संवेदनशील और छह केंद्र अतिसंवेदनशील के दायरे में रखे गए हैं। बताया कि बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक कराई जानी हैं।