हथकरधा दिवस पर उद्योग मंत्री जोशी ने किया सम्मानित
हल्द्वानी। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर नैनीताल जनपद की लघु उद्यमी भावना जोशी को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ग्राम सूपी भगवानपुर, मोटाहल्दू (हल्द्वानी) की रहने वाली भावना जोशी अपनी इकाई में कोरेगेटेड बाक्स का निर्माण करती हैं। साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया गया है।
जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय हथकरधा दिवस के अवसर पर उद्योग निदेशालय, देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम सूपी भगवानपुर, मोटाहल्दू (हल्द्वानी) की रहने वाली जनपद की उद्यमी भावना जोशी पत्नी जितेन्द्र जोशी को लघु उद्योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र के अलावा 15 हजार का चेक भी प्रदान किया गया।
महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि लघु उद्यम के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित भावना जोशी कोरेगेटेड बाक्स का निर्माण करती हैंै। उन्होंने अपनी इकाई में कई लोगों को रोजगार भी प्रदान किया हुआ है।
सममान कार्यक्रम के दौरान अपर सचिव एमएसएमई डीके तिवारी, उद्योग निदेशक सुधीर चन्द्र नौटियाल, शैली डबराल, डा एमएस सजवाण, केसी चमोली आदि मौजूद थे।