पंतनगर। शांतिपुरी क्षेत्र में वर्षो से बंद रामलीला का मंचन फिर शुरू होगा। बैठक के दौरान 30 साल से बंद रामलीला के मंचन को फिर से शुरू कराने पर सहमति बन गई है। जल्द ही रामलीला कमेटी का गठन कर मंचन की तैयारियों की आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।
रामलीला प्रेमियों और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा की पहल पर शांतिपुरी में 30 साल लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से रामलीला आयोजन कराने की पहल की जा रही है। शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन परिसर में क्षेत्र के सभी गांवों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में सभी ने एक मत होकर फिर से रामलीला शुरू कराने पर सहमति जताई।
रामलीला के पूर्व कलाकार बहादुर सिंह कोरंगा ने कहा कि हम अपनी प्राचीन संस्कृति को पीछे छोड़ते चले जा रहे हैं, यह बहुत चिंता का विषय है। बैठक में पूर्व दर्जामंत्री डा. गणेश उपाध्याय, ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी और हास्य कलाकार जगतपाल ने भी रामलीला मंचन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए आयोजकों से मंचन की आवश्यक तैयारियों में जुट जाने का आहृवान किया।। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द क्षेत्र की चारों ग्राम सभाओं की एक बड़ी संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें रामलीला कमेटी का विधिवत गठन किया जाएगा। इस मौके पर खीमानंद त्रिपाठी, मोहन सिंह कार्की, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, बिशन सिंह कोरंगा, नारायण सिंह कोरंगा, चंचल सिंह रौतेला, लकी पेंटर आदि मौजूद रहे।