नैनीताल। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के स्नातक ओल्ड कोर्स तृतीय व पंचम (मुख्य, एक्स व बैक) तथा स्नातक ओल्ड कोर्स प्रथम सेमेस्टर बैक व एनईपी पंचम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा, एनईपी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के मुख्य व बैक परीक्षा के लिए एक नवंबर तक पोर्टल खोला गया है। कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि इसके अलावा स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर मुख्य बैक व एक्स स्टूडेंट, व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम सेमेस्टर के मुख्य एवं बैक व एक्स स्टूडेंट के लिए परीक्षा आवेदनपत्र एवं शुल्क विवि में एक नवंबर तक जमा कर सकते हैं।