kedarnath me helicopter केदारनाथ धाम में हेली सेवा शुरू, यात्रियों को टिकट में मिल रही 25 फीसदी छूट

केदारनाथ धाम में हेली सेवा शुरू, यात्रियों को टिकट में मिल रही 25 फीसदी छूट

उत्तराखण्ड ट्रेवल ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। भारी बारिश से केदारघाटी में आई आपदा के बाद केदारनाथ मार्गो को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। वहीं सरकार ने केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर दी है। गुरुवार को 18 यात्री हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचे। वहीं, 48 लोग यात्री व स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर से वापस लौटे हैं।

 

Hosting sale

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर धाम में आपदा के एक सप्ताह बाद बुधवार से हेली सेवा शुरू होनी थी। लेकिन बारिश और क्षेत्र में घने कोहरे के कारण धाम के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। गुप्तकाशी और शेरसी से ट्रांस भारत व हिमालयन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर खड़े रहे, लेकिन दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचने के लिए यात्रियों की पर्याप्त बुकिंग मिली हैं। वहीं सीएम के निर्देश पर यात्रियों को टिकट पर 25 फीसदी की छूट भी दी जा रही है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *