press union रुद्रपुर: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई के मनोज अध्यक्ष और राजकुमार बने महामंत्री

रुद्रपुर: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई के मनोज अध्यक्ष और राजकुमार बने महामंत्री

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ गठन
रुद्रपुर। पत्रकार हितों को उठाने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की महानगर इकाई रुद्रपुर का गठन हो गया है। जिसमें यूनियन के प्रदेश सचिव अनिल चौहान और जिला अध्यक्ष राजीव चावला की मौजूदगी में सभी पत्रकार साथियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मनोज आर्या को लगातार दूसरी बार महानगर अध्यक्ष और युवा पत्रकार राजकुमार को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा उस्मान अली को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।

press union0 रुद्रपुर: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नगर इकाई के मनोज अध्यक्ष और राजकुमार बने महामंत्री

Hosting sale

सोमवार की देर शाम शहर के एक होटल में यूनियन की महानगर इकाई का गठन कर बरीत सिंह, जगदीश चंद्र व दीपक चराया को संरक्षक बनाया गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीरेन्द्र बिष्ट, सोमपाल, तापस विश्वास, राकेश रावत को बनाया गया, जबकि उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, अनिल रावत, मनीष आर्य, दीपक गुप्ता को बनाया गया।
वहीं सचिव के लिए शरद पांडे, जमील अहमद, विशाल कोली, साक्षी सक्सेना, उपसचिव संदीप पांडे, रजत शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश गंगवार, अंकुर तिवारी को बनाया गया और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी हैप्पी चौहान को दी गई। साथ ही राजीव कुमार, जतिन कुमार, कमल सुयाल, हरीश अरोड़ा, विजय विरमानी को यूनियन का सदस्य बनाया गया है। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री अजय जोशी, जिला सचिव ललित राठौर, यूनियन के विधिक सलाहकार कुलवीर सिंह ढिल्लो, अवतार बिष्ट, दीपक कुमार, विक्की गंगवार आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *