हल्द्वानी। पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती की ट्यूटोरियल प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने से हल्द्वानी बस अडडे में युवाओं का हुजूम उमड़ आया। इससे चलते स्टेशन परिसर में अफसरा तफरी का माहौल रहा। लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए बसें नहीं मिली। वहीं युवाओं में भी बसों के लिए मारामारी रही।
पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती में भाग लेने के लिए पड़ोसी राज्य के जिलों से भी बड़ी संख्या में युवा उमड़ पड़े। बड़ी संख्या में आए युवाओं को देख रोडवेज प्रशासन की हाथ पांव फूल गए। कुछ ही मिनटों में बसें यात्रियों से पैक हो गयी जिसके चलते रोडवेज प्रशासन को अतिरिक्त बसें लगनी पड़ी, लेकिन इसके बाद भी बसें कम पड़ गयी। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और अतिरिक्त बसों का संचालन कराते हुए युवाओं को भेजा गया।

रोडवेज और केमू की 34 बसों के जरिए युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने का इंतजाम किया। बावजूद इसके, युवाओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखकर प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि यह सभी युवा पिथौरागढ़ आर्मी की भर्ती में भाग लेने के लिए पहुंचे थे और प्रशासन ने उनके लिए बसों की व्यवस्था करने में तेजी दिखाई। आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों का इंतजाम किया जा चुका है और आगे भी और बसों की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि, भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंचे युवाओं ने रोडवेज प्रशासन के इंतजामों पर असंतोष जताया। युवाओं का कहना था कि परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों का कोई इंतजाम नहीं किया गया।
