640px Road in Norway रामनगर से कैंची धाम मार्ग पर काम शुरू, भवाली मार्ग में जाम से मिलेगा छुटकारा

रामनगर से कैंची धाम मार्ग पर काम शुरू, भवाली मार्ग में जाम से मिलेगा छुटकारा

उत्तराखण्ड ट्रेवल ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

 

रामनगर। आने वाले समय में भवाली से कैंची धाम तक लगने वाले जाम से काफ़ी हद तक छुटकारा मिल जायेगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वैकल्पिक मार्ग रामनगर से कैंची धाम मार्ग पर काम शुरू हो गया है। यह प्रस्तावित मार्ग 108 किमी लंबा है।

 

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि ने वैकल्पिक मार्गों का सर्वे कर उन पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे ताकि परंपरागत मार्गों पर अधिक भीड़ और ट्रैफिक के दबाव को कम किया जा सके।

 

इसी के क्रम में लोक निर्माण खंड रामनगर की ओर से रामनगर से बेतालघाट होते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष हिस्से की डीपीआर तैयार की जा रही है। कैंची धाम बाईपास के कार्यों की मॉनिटरिंग सीएम कार्यालय से की जा रही है ताकि धनराशि उपलब्ध कराने में विलंब न हो। एसडीएम ने बताया कि घुघुतीधार से बेतालघाट के बीच नवीनीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 1.8 करोड़ की धनराशि शासन से रामनगर से ओखलढुंगा के बीच नवीनीनकरण, वन टाइम मेंटेनेंस क अनुमानित 18 करोड़ की डीपीआर तैया कर और खोला से तल्ली सेठी के बीच डामरीकरण एवं सुधारीकरण का अनुमानिव 5.23 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज गया है। बेतालघाट से खैरना के बीच नवीनीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत है जिसम निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *