देहरादून। सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लगातार प्रयास कर रही है।
उत्तराखंड के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अब एसी बस और ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा की सुविधा मिलेगी। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि साधारण बस एवं स्लीपर रेल किराए के स्थान पर यह सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्रति सदस्य भोजन भत्ता 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये किया गया है।
विशेष प्रमुख सचिव खेल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राज्य की सभी टीमों के खिलाड़ियों, प्रबंधक और कोच को यह सुविधा दी जाएगी। उन्हें आयोजन स्थल तक जाने एवं वापसी के लिए ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा का वास्तविक रेल किराया या एसी बस का किराया दोनों में से जो भी कम हो दिया जाएगा।
रेल यात्रा के साथ पानी जहाज या मोटर वाहन से यात्रा आवश्यक हो तो इसके लिए भी वास्तविक किराया देय होगा। खिलाड़ियों को रेल किराए के अलावा आयोजन स्थल की यात्रा अवधि एवं वापसी के लिए प्रति 24 घंटे में 250 रुपये भोजन भत्ता एवं अनुसांगिक व्यय के रूप में 100 रुपये दिए जाएंगे।