कारोबारियों को अवार्ड प्रदान करते अधिकारी

ZED से सुधर रही उत्पाद की गुणवत्ता, बेहतर हो रही उद्योगों की कमाई

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कारोबार टेक्नीकल ताजा खबर देश/विदेश योजनाएं

जिले की औद्योगिक इकाइयों को मिले 02 सिल्वर और 15 ब्रान्ज अवार्ड
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
रूद्रपुर। जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट (जेड) योजना कारोबार को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से संचालित की जा रही है। उधमसिंहनगर जिले में इस योजना के तहत औद्योगिक इकाइयों को अब तक 02 सिल्वर और 15 ब्रान्ज अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। वहीं गोल्डन अवार्ड प्राप्त करने के प्रयास भी उद्योग विभाग अफसरों ने शुरू कर दिये हैं।
कारोबार की दृष्टि से अहम भारत सरकार की एमएसएमई प्रतिस्पर्धी (लीन) योजना को लेकर जिला उद्योग केन्द्र सभागार में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें भारत सरकार से आये प्रतिनिधिमण्डल ने जेड, लीन, एमएसएमई चैंपियन पोर्टल भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया।

कार्यशाला मे आकाश सक्सेना ने बताया कि जेड योजना के तहत औद्योगिक इकाइयों के प्रदर्शन और उत्पादकता में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना निर्माताओं को पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बनाने की कोशिश करेगी। यह योजना एमएसएमई को जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट (जेडईडी) प्रथाओं को अपनाने में सुविधा और सक्षम बनाएगी और उन्हें एमएसएमई चैंपियन बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

निदेशक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद आशुतोष ने बताया कि कम से कम 04 या 10 इकाईयां मिलकर एक कलस्टर बना सकती हंै, जिसके लिए भारत सरकार से लीन योजना के तहत उक्त कलस्टरों को कंसलटेन्ट अधिग्रहित किये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिसमें कंसलटेन्ट को वेतन के रूप में दिये जाने वाली धनराशि का 90 प्रतिशत भुगतान स्वयं भारत सरकार करेगी और 10 प्रतिशत भुगतान संबंधित इकाई वहन करेगी।
कार्यशाला में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर जेड के तहत 02 सिल्वर और 15 ब्रान्ज अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं एवं भविष्य में गोल्डन अवार्ड को प्राप्त करने के प्रयास अभी से जारी किये जा चुके हैं। कार्यशाला में महाप्रबन्धक विपिन कुमार एवं भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल ने चार इकाइयों को ब्रोंज अवार्ड से सम्मानित किया।

कार्यशाला में कुनाल कपूर, प्रबन्धक, एनएसआईसी देहरादून द्वारा औद्योगिक इकाईयों को कच्चे माल क्रय किये जाने के लिए देश-विदेश में प्रदर्शनी लगाये जाने के लिए एनएसआईसी की ओर से दी जाने वाली सहायता के संबंध में अवगत कराया गया।
कार्यशाला में सिडकुल इन्टरप्रिन्योर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अमित मोहन एमएसएमई कार्यालय हल्द्वानी, एमएस राना एनएसआईसी देहरादून, एन सेट से आकाश सक्सेना, देवजीत दास, पूजा रावत, चंदन सिंह नेगी, रमेश सिंह बिष्ट, नीरज बंगारी, भीम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *