हर किसी को पसंद आ रही पूजा की बनाई हुई ऐपण डिजाइन
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। पूजा नेगी को ऐपण रंगों से बेहद लगाव है। यही वजह है कि बहुत कम समय में उसने ऐपण डिजाइन बनाने में महारथ हासिल कर ली है। जो कोई भी पूजा की ऐपण डिजाइन देखता है तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। जिला उद्योग केन्द्र के अफसरों ने भी उसकी ऐपण डिजाइनों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया है। ऐपण कला में अच्छी पकड़ के चलते उसे अब डिजाइन बनाने के आर्डर भी मिलने लगे हैं।
नैनीताल जिले में इन दिनों ऐपण से जुड़े उत्पाद तैयार करने में महिलाएं व युवतियां खासी दिलचस्पी दिखा रही हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी भी स्वरोजगारियों को समय-समय पर ऐपण और जूट बैग निर्माण, हैंड इम्ब्राइडरी का प्रशिक्षण दिला रहा है। इससे महिलाओं व युवतियों को घर बैठे स्वरोजगार करने में आसानी हो रही है।
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली दमुवाढूंगा, हल्द्वानी निवासी पूजा नेगी ने भी बहुत कम समय में ऐपण कला की बारीकियां सीख ली हैं। स्नातक कर रही पूजा नेगी ने कुछ समय पहले ही जिला उद्योग केन्द्र से ऐपण का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद घर में ही ऐपण बनाना शुरू कर दिया। लगातार अभ्यास से उसने अब ऐपण कला में बेहतर पकड़ बना ली है। अब उसे कई जगह से ऐपण डिजाइन बनाने के आर्डर भी आने लगे हैं। पूजा ने बताया कि वे वत्रमान में विभिन्न प्रकार की चैकी, तोरण, टी ट्रे और विभिन्न सजावटी उत्पादों को ऐपण का रूप देकर आकर्षक बनाने का काम कर रही हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने भी पूजा की ऐपण कला की सराहना की है। साथ ही कहा कि विभाग स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाता रहा है, जिससे कई स्वरोजगारी वत्रमान में अच्छी आय भी प्राप्त कर रहे हैं।